CM की घोषणा के बाद प्रदेश के 11 जिलों की 1260 सड़कें मार्केटिंग बोर्ड ने जिला परिषद को हेंड ओवर

12/3/2023 5:26:27 PM

कैथल (जयपाल) : मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमली जामा पहना हुए मार्किंग बोर्ड ने अब प्रदेश की कुल 1260   सड़कों को 11 जिलों में जिला परिषद को ट्रांसफर कर दिया है। अब गांवों की लोकल सड़कों की देखरेख का जिम्मा जिला परिषद संभालेगा। पहले चरण में 11 जिलों की 1260 सड़कों को जिला परिषद को सौंपा गया है। इन 11 जिलों की 997 सड़कों की स्पेशल रिपेयर या फिर एनुअल रिपेयर के लिए करीब 153.61 करोड़ रुपए के एस्टीमेट बनाए गए हैं।

अब जिला परिषद के अधिकारी इन सड़कों का अपने अपने जिलों में सर्वे कराएंगें। इस सर्वे में पता लगेगा कि कौन सी सड़क को रिपेयर की जरूरत है और उस पर कितना खर्च रिपेयर व स्पेशल रिपेयर पर आएगा। इसके बाद टेंडर प्रोसेस से सड़कों को जीर्णोद्धार किया जाएगा। फिलहाल उन सड़कों को ट्रासंफर किया गया है। जो डीएलपी से बाहर है।

 इन 6 जिलों की 396 सड़कों की रिपेयर का 67.07 करोड़ रुपए बनाया एस्टीमेट 

जिला झज्जर, कैथल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक व सोनीपत की 288 सड़कों की एनुअल रिपेयर के लिए 4.7 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाया गया है। जिनकी लंबाई 725.47 किलोमीटर की है। वहीं 108 सड़कों की स्पेशल रिपेयर के लिए 62.37 करोड़ रुपए का बजट पाइप लाइन में है। इन सड़कों की लंबाई 388.61 किलोमीटर की है। 

इन पांच जिलों की 601 सड़कों की 86.54 करोड़ रुपए से होगी रिपेयर 
 
करनाल, फतेहाबाद, भिवानी, पलवल व यमुनानगर की 601 सड़कों के लिए 86.54 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाए गए थे। जिसमें से 373 सड़कों के 11.2 करोड़ रुपए के टेंडर खुल भी चुके हैं। 

- 6 एसडीओ व 12 जेई का हुआ मार्केटिंग बोर्ड से जिप में ट्रांसफर 
प्रदीप का सोनीपत, शमशेर सिंह का कैथल, प्रदीप कुमार का महेंद्रगढ़, विजेंद्र सिंह ढिल्लों का रेवाड़ी, अजीत सिंह का रोहतक व विकास यादव का झज्जर। साथ ही एक- एक जिले में दो- दो जेई को भी पोस्टेड किया गया है। 

इन जिलों के ये- ये सड़कें हुई जिला परिषद को ट्रांसफर 

जिला-सड़कें
झज्जर 108
कैथल 98 
महेंद्रगढ़ 94
रेवाड़ी 90
रोहतक 112
सोनीपत 91
करनाल 200
फतेहाबाद 163
भिवानी 116
पलवल 51
यमुनानगर 137

कैथल जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मालिक ने बताया की सरकार के आदेश अनुसार मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों को रिकार्ड सहित जिला परिषद को हैंडओवर करने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत कैथल जिले की कुल 98 सड़कों को हमें ट्रांसफर किया गया है, इसके साथ ही हमारे कार्यालय को एक एसडीओ व दो जेई भी मिले है जो अब इन सड़कों का सर्वे कर इनकी रिपेयर करने का काम करेंगे। इसके साथ ही इनकी डिवलपमेंट को लेकर रूपरेखा भी बनाई जाएगी। 
 

Content Writer

Isha