धनतेरस पर बाजारों में रौनक, नहीं दिखा महंगाई का असर

11/2/2021 5:31:40 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : आज धनतेरस का पर्व है, आज के दिन सोना व चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इसी को लेकर आज बाजारों में खूब रौनक है, विशेषकर ज्वैलर की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। यमुनानगर के अधिकांश इलाकों में ज्वैलर की दुकानों पर जहां विशेष सजावट की गई है। वहीं ग्राहक भी भारी संख्या में सोना व चांदी खरीदने पहुंच रहे हैं। खरीददारी करते लोगों को देखकर नहीं लगता कि महंगाई का किसी तरह का कोई असर बाजार पर पड़ा है। दुकानदारों में भी जहां भारी उत्साह देखा गया। वहीं ग्राहकों में भी सोना, चांदी खरीदने को लेकर खुशी है।

दुकानदारों का कहना है कि महंगाई जरूर है, लेकिन इसका धनतेरस पर और लोगों के खरीददारी करने पर कोई असर नहीं है। ज्वेलर्स का यह भी कहना है कि सभी तरह का सोना व चांदी का सामान सरकार की तरफ से स्टैंप लगाने पर ही बेचे जाने का प्रावधान किया गया है। जिससे ग्राहकों को सामान खरीदते वक्त संतुष्टि रहती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana