मैरिज पैलेस, होटल मालिक व बैंक प्रबंधकों को करना होगा पार्किंग का इंतजाम : भुक्कल

12/24/2019 1:05:24 PM

गुहला/चीका (गोयल): शहर के सभी मैरिज पैलेसों व रोड पर बने होटलों में पार्किंग का होना लाजिमी है, क्योंकि पार्किंग न होने से वाहन चालक अपने वाहन को सड़कों पर खड़ा कर आगे खिसक लेते हैं लेकिन बाद में दूसरे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।  नगरपालिका सचिव सुशील भुक्कल ने कहा कि शहरभर में मौजूद मैरिज पैलेसों, होटल मालिकों, धर्मशाला, सामुदायिक केंद्र, बैंक प्रबंधक व स्वीट हाऊस को नोटिस भेजकर पार्किंग बनाने के आदेश जारी किए हैं। 

जिला उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों की पालना करते हुए सभी स्थानों पर पार्किंग का निर्माण शीघ्र करवाना पड़ेगा, क्योंकि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने यह आदेश सभी न.पा. सचिवों को दिए हैं। मैरिज पैलेसों में जब भी कोई कार्यक्रम होता है, वहां हजारों लोगों की भीड़ और सैंकड़ों वाहन होते हैं लेकिन बहुत सारे पैलेस ऐसे हैं, जिनके पास पार्किंग के लिए 20 गज जगह भी नहीं है और कार्यक्रम में पहुंचे लोग अपने वाहनों को मुख्य मार्गों के दोनों तरफ खड़ा कर चले जाते हैं, जिस कारण जहां सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं लोगों को भी कई-कई घंटे तक जाम में फंसा रहने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Isha