धोखेबाजी की हद! विवाहित होने के बाद भी की शादी, शादी से 17 वर्ष का बेटा भी
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_39_483447845vastu-tips-for-marriage2.jpg)
हांसी: पहले से विवाहित होने की बात छिपाकर शादी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पत्नी को शादी के बाद पता चला की उसके पति की पहले भी दो बार शादी हो चुकी हैं। शादी से 17 वर्ष का बेटा भी है।
पुलिस को दी शिकायत में उमरा निवासी कविता ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पहले टोहाना के बुडनपुर निवासी धर्मवीर के साथ हुई थी। शादी बिचौलिए मात्रश्याम निवासी अनिल ने करवाई थी। उसने झूठ बोलकर धर्मबीर के साथ शादी करवा दी। जबकि धर्मबीर की पहले से ही दो शादी हो चुकी हैं व उससे धर्मबीर का एक बेटा भी है। जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है।
शादी के बाद से ही वह उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट करते व जान से मारने की धमकी देने लगा। नवंबर 2024 में उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। तब वह बड़ी मुश्किल से वहां से निकली और एक राहगीर के मोबाइल फोन से घर पर सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने धर्मवीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।