दहेज के लिए विवाहिता को पीटा, जबरदस्ती करवाया गर्भपात, डेढ़ साल पहले हुई शादी

4/1/2022 8:55:50 AM

जींद : विवाहिता के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात करवाने और अप्राकृतिक यौन शोषण करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने 6 ससुरालजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर की एक कालोनी की युवती ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 22 नवम्बर 2020 को भिवानी रोड स्थित गुप्ता कॉलोनी निवासी कर्ण के साथ हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन उसकी ससुराल पक्ष के लोग उसे कम दहेज लाने को लेकर परेशान किया जाने लगा। फिर अपने मायके से और ज्यादा दहेज लाने की डिमांड की गई। जब उसने विरोध किया तो कर्ण, देवर विक्की, ससुर कृष्ण, सास, ननद सुषमा, रीना ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। गर्भवती होने पर उसका जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया। आरोप लगाया कि उसके पति ने उसका अप्राकृतिक यौन शोषण किया। जांच अधिकारी अनिता कुमारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त सभी ससुरालजनों के खिलाफ दहेज मांगने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात करवाने, अप्राकृतिक यौन शोषण करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana