विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 3 माह पहले हुई थी शादी

11/25/2021 11:30:25 AM

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर जिले के झाड़ली क्षेत्र में गांव गोरिया में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करीब 3 माह पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी। विवाहिता का शव घर की छत पर पड़ा हुआ मिला। विवाहिता के गले और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव गोरिया में साक्षी पत्नी मोनू का शव घर की छत पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में मृतका के पिता राजेश ने दहेज की वजह से हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने राजेश की शिकायत पर साक्षी के पति मोनू उसके भाई और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana