नेताअों से नाराज शहीद कैप्टन कुंडू की मां, कहा- नहीं किसी की परवाह

2/6/2018 3:43:53 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू का बीती शाम राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जहां शहीद कैप्टन कुंडू की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है वहीं उनकी मां सुनीता कुंडू नेताअों से नाराज हैं। उनका कहना है कि शहीद कैप्टन कुंडू के अंतिम संस्कार में कोई भी नेता नहीं पहुंचा। नेताओं का कहना है कि वे अगले दिन आएंगे।शहीद कैप्टन कुंडू के संस्कार में सिर्फ दीपेंद्र हुड्डा ही शामिल हुए थे। सुनीता कुंडू का कहना है कि उन्हें अपनी सेना अौर लोगों से प्यार है। उनको किसी भी नेता की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सेना को अौर शक्ति दे फिर सेना सभी दुश्मनों को खत्म कर देगी। 

राष्ट्रीय सम्मान के साथ हुआ शहीद कुंडू का अंतिम संस्कार
बीती शाम शहीद कुंडू का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में लाया गया, जहां राष्ट्रीय सम्मान के साथ उन्हें मुखाग्नि दी गई। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए गांव के उस मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ा था जहां वह कभी खेला करते थे। ‘शहीद कपिल कुंडू अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा शहीद कपिल कुंडू तेरा नाम रहेगा’ तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच शहीद को मुखाग्नि दी गई।