बलिदान दिवस के चलते रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे बंद

2/19/2017 10:39:23 AM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):बलिदान दिवस के चलते आज रोहतक रोहतक-पानीपत  रोड एन-एच-71ए बंद कर दिया गया है। सभी वाहन वाया लाखनमाजरा व खरखोदा के रास्ते से जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर अर्ध सैनिक बल के साथ-साथ राजस्थान पुलिस को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही हरियणा रोडवेज की रोहतक जाने वाली सभी बसों की आवाजाही बंद हो गई हैं, जिसके चलते सभी यात्री परेशान हो रहे है। 

दिल्ली जाने वाली बसों के बदले रूट
झज्जर रोडवेज महाप्रबंधक बलवंत गोदारा ने बताया कि झज्जर से हिसार और बहादुरगढ़ के साथ-साथ दिल्ली को जाने वाली 20 से 25 बसों को इस रूट से नहीं भेजा जाएगा। कुछ बसों को दूसरे अन्य रास्तों से भेजा जाएगा। हिसार में हाईवे से सटे धरनास्थल को देखते हुए बसों के रूट में बदलाव किया गया है। भिवानी के तोशाम से भी बसों को आगे के लिए भेजा सकता है। चंडीगढ़ जाने वाली बसें रोहतक की बजाय सेनीपत से होकर जाएंगी। झज्जर से वाया रोहतक होकर पानीपत को जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है। पानीपत जाने वाले वाहनों को अब झज्जर से वाया रोहतक की बजाए वाया सांपला की तरफ से निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में यातायात किसी तरह से बाधित ना हो इसके मध्येनजर धरना स्थल की तरफ जाने वाले वाहनों को बाईपास मार्गो से निकलने के निर्देश किये गए हैं। यातायात को सामान्य एवम सुचारू बनाये रखने के लिये यातायात प्रभारी झज्जर को धरना स्थल रासलवाला चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को झज्जर शहर के बाईपास मार्गों से निकलने के दिशा निर्देश किये गए हैं। एसपी ने शहर के चारो तरफ लगाए गए विशेष सुरक्षा नाकों पर तैनात पुलिस एवम अर्ध सैनिक बल के जवानों को शहर में आने वाले प्रत्येक वाहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश किए गए है।