बलिदान दिवस को लेकर रोहतक में इंटरनेट सेवाएं ठप

2/19/2017 9:10:51 AM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):हरियाणा भर में आज जाट समुदाय के लोगों द्वारा बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक द्वारा किए गए एेलान के बाद धरनास्थलों पर बलिदान दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना और परेशानी से बचने के लिए एहतियातन हरियाणा रोडवेज के कई डीपो में जहां बसों की आवाजायी ठप रहेगी। वहीं दूसरी ओर रोहतक में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है, जिसके चलते पूरे जिले में मोबाइल इंटरनेट नहीं चलेंगे। ये सब इसलिए किया गया रहा है, क्योकि जो अफवाहें सोशल मीडिया में फैल रही है उसको रोका जा सके। 

सोनीपत व पानीपत में भी इंटरनेट सेवाएं बंद
आज जाटों द्वारा बलिदान दिवस मनाने के चलते सोनीपत डीसी के.एम. पांडुरंग ने इंटरनेट सेवाओं को बंद किया है। भारी संख्या में आंदोलनकारियों के जुटने की आशंका चलते इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। सोनीपत के लाठ जोली में भारी भीड़ जुटने की संभावना के चलते सोनीपत के डीसी द्वारा ये कदम उठाया गया है। इसके साथ ही पानीपत में भी इंटरनेट बंद होने की खबर आई है कि वहां भी मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिए गए है।