शहीद मेजर की पत्नी निकिता कौल का हरियाणा से पुराना नाता, सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर लोगों में खुशी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 05:38 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला): प्यार, हिम्मत, साहस की मिसाल अगर कोई देना चाहता है तो वह निकिता कौल की मिसाल दे सकते हैं। वह महिला जो टूटी नहीं, जो थमी नहीं, जिसे एक हादसे ने कमजोर करने की कोशिश की पर उस हादसे के बाद वह और ज्यादा ताकतवर बनकर निकलीं। साल 2019 में निकिता के पति मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल आंतकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। इसके बाद निकिता ने संस्कार के वक्त अपने पति से वायदा किया थो, जोकि उन्होंने पूरा कर दिखाया है। 2 साल बाद निकिता भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हो गई हैं। 

PunjabKesari, haryana

निकिता कौल का संबंध हरियाण के करनाल जिला से भी है। निकिता के पिता पहले करनाल में नौकरी करते थे, जिसके चलते उनकी स्कूल की पढ़ाई दयाल सिंह स्कूल सेक्टर-7 से हुई है। उस वक्त स्कूल की प्रिंसिपल रही बताती हैं कि निकिता काफी मेधावी छात्रा थी, स्पोर्ट्स में उसकी काफी दिलचस्पी रहती थी। उसे हादसे ने तोड़ा नहीं बल्कि उसको और अच्छा करने पर विवश कर दिया। 

PunjabKesari, haryana

वहीं मौजूदा स्कूल की प्रिंसिपल ने निकिता को उसकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि बच्चों के लिए वह मिसाल हैं। बच्चों को उनसे सीखने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल के तमाम स्टाफ के लोग निकिता की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। 

PunjabKesari, haryana

निकिता कौल बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सबको निकिता से सीखने की ज़रूरत है कि जिंन्दगी में हादसे बहुत आते हैं पर इंसान को कभी टूटना नहीं चाहिए। क्योंकि एक वक्त ऐसा लगता है अंत नजदीक है, लेकिन हम हिम्मत नहीं हारते और आगे बढ़ते जाते हैं। जिससे जिन्दगी में अपनी मंजिल को पा लेते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static