शहीद समय सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:35 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : उत्तराखंड के हर्षिल में बादल फटने की भीषण घटना में लापता हुए नूंह जिले के कुर्थला गांव के 19 वर्षीय अग्निवीर समय सिंह का शव आखिरकार सेना को मिल गया। शनिवार को सेना का दल पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही सेना की टुकड़ी शाहिद समय सिंह का पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर समय सिंह को अंतिम विदाई दी।
हजारों की भीड़ गांव के इस बेटे की एक झलक देखने को बेकरार थीं। शहीद के पिता दलबीर सिंह ने अपने बेटे को सलामी दी। दलबीर सिंह खुद भी सेना से रिटायर्ड हैं। सेना के मेजर तिवारी ने समय सिंह की वर्दी और तिरंगा झंडा उनके पिता को सौंपा। इसके बाद नूंह विधायक आफताब अहमद, मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, इनेलो नेता ताहिर हुसैन, और जेजेपी नेता नासिर हुसैन समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

5 अगस्त को हुआ था हादसा
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। इसी दौरान हर्षिल आर्मी कैंप के पास 8 से 10 जवान लापता हो गए थे, जिनमें समय सिंह भी शामिल थे। समय सिंह ने अक्टूबर 2024 में अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती ली थी और परिवार का इकलौता पुत्र था। उनके शहादत से पूरा मेवात क्षेत्र शोक में डूबा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)