शहीदी बोर्ड को लेकर जाटों से कहासुनी के बाद झुका प्रशासन

2/22/2017 4:41:42 PM

सोनीपत (पवन राठी):एक तरफ जहां जाट नेता अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, वहीं दुसरी तरफ रोहतक में जाट जागृति मंच के सदस्यों ने हवन यज्ञ किया और इस हवन यज्ञ में रोहतक में भूख हड़ताल पर बैठे दो युवक भी पहुंंचें। सोनीपत के गांव लडसोली में पिछले साल मारे गए युवकों की याद में हवन यज्ञ किया है और कहा कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं होगी वो भूख हडताल समाप्त नहीं करेंगे। जाट नेताओं ने यह भी कहा कि मरने वाले युवकों की याद में लडसौली गांव के पास जाट शहीद स्थल  के नाम से एक बोर्ड भी गांव के चौक पर लगाया जाएगा। वही बोर्ड लगाने को लेकर जाट जागृति मंच के सदस्य और प्रशासन में कहा सुनी भी हुई , जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती में बोर्ड लगाया गया। रोहतक में भूख हडताल पर बैठे विकास दहिया ने कहा कि सरकार जब तक उन की मांग पुरी नहीं करेगी वो भूख हड़ताल समाप्त नहीें करेगे। जेल में बद हमारे भाई अब बाहर आकर हमारी भूख हड़ताल समाप्त करवाएगें। वही मोनू ने कहा कि पिछले साल मूनक नहर पर दो युवक मारे गए थे उनकी याद में हवन यज्ञ किया गया है। उनकी याद में चौक पर जाट शहीद स्थल बनाया जाएगा।  तााकि आने वाले बच्चे मरने वाले युवकों को याद कर सके।