गुरुबाणी से 17 मिनट में हुई शादी

4/20/2017 4:03:19 PM

रानियां (सतनाम):सामाजिक बुराइयों से दूर सतगुरु संत रामपाल जी के अनुयायिओं ने शादी विवाह में रवैनी (फिजूल खर्चा) को रोकने के लिए अनोखी शादी की मिसाल पेश की है। शादी की रस्में 17 मिनट में गुरुबाणी से पूरी हुई। शादी में भक्तों ने घोड़ा, बैंड बाजा सहित अन्य फिजूल खर्चे व दिखावा नहीं किया। 

गांव कुत्ताबढ़ की बेटी रोशनदास की बेटी एकता जो सतगुरु रामपाल महाराज की शिष्य है की शादी नंगल रतिया समितदास पुत्र तीर्थदास के साथ करके एक मिसाल कायम की है। संत रामपाल जी के वचनों व मर्यादाओं पर अमल करते हुए समित व एकता बिना लिए दिए शादी करने का फैसला किया है। वह पूरे क्षेत्र में एक मिसाल है। इस पाखंड से परे की गई शादी की पूरे क्षेत्र में भुरी-भुरी प्रशंसा हो रही है। शिक्षित जोड़े ने समाज को संदेश दिया है। इन्होंने समाज में फैली दहेज प्रथा, विवाह में हो रही फि जूल खर्ची दूर करने का संकल्प लेकर सादी सत्संग में 17 मिनट में शादी का कार्यक्रम पूर्ण हुआ।