हरियाणा में तीसरा प्लांट बनाएगी Maruti Suzuki, इस जिले में बनेगी गाड़ियां

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 10:20 AM (IST)

सोनीपत: मारुति सुजुकी ने अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए हरियाणा के खरखोदा में तीसरा प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दी है। इस नए प्लांट से कंपनी की उत्पादन क्षमता में हर साल 2.5 लाख गाड़ियों की बढ़ोतरी होगी।
 

फिलहाल, खरखोदा प्लांट 2.5 लाख गाड़ियां हर साल बनाता है। इसके अलावा, दूसरा प्लांट निर्माणाधीन है, जिससे उत्पादन में 2.5 लाख गाड़ियों की और बढ़ोतरी होगी। अब, तीसरे प्लांट के जुड़ने से 2029 तक मारुति की कुल उत्पादन क्षमता 7.5 लाख गाड़ियों तक पहुंच जाएगी।Bमारुति सुजुकी ने बताया कि इस नई उत्पादन क्षमता के लिए कंपनी 7,410 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश कंपनी की बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना का हिस्सा है।
 

2024 में बनी 20 लाख गाड़ियों में से लगभग 60% का निर्माण हरियाणा के प्लांट्स में हुआ, जबकि बाकी 40% गाड़ियां गुजरात प्लांट में बनीं। कंपनी के मुताबिक, 20 लाखवीं गाड़ी एक अर्टिगा थी, जो हरियाणा के मानेसर प्लांट से निकली थी। इसके अलावा, मारुति सुजुकी एक नए ग्रीनफील्ड प्लांट की भी योजना बना रही है, जिसका सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट होगा। इसके लिए लोकेशन की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static