Robbery: आढ़ती के सिर में डंडा मार नकाबपोश बदमाशों ने छीनी नकदी व मोबाइल
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 07:45 PM (IST)
कुरुक्षेत्र: अल-सुबह 100 फुटा रोड पर बाइक पर आए तीन बदमाश सब्जी मंडी के आढ़ती से छीनाझपटी कर फरार हो गए। पिछले तीन दिन में छीनाझपटी की यह चौथी वारदात सामने आई है। आढ़ती बाइक पर अपने घर से मंडी जा रहा था। सुरेश कुमार निवासी अमोलक राम कॉलोनी ने बताया कि उसकी सलारपुर रोड पर सब्जी की आढ़त की दुकान है।
सुबह करीब पौने तीन बजे वह अपनी बाइक पर घर से अपनी दुकान पर आ रहा था। 100 फुटा रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो वहां खड़े नकाबपोश युवक ने एकदम उसके सिर में डंडा मार दिया। आरोपियों ने उसकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी उससे मोबाइल, दुकान की किताबें और करीब 10 हजार रुपये छीनकर बाइक पर फरार हो गए। उधर, सुभाष मंडी चौकी प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि आढ़ती से शिकायत मिल चुकी है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।