दोगुने दाम पर बेचे जा रहे मास्क व सेेनेटाईजर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मार कर पकड़ा

3/16/2020 3:31:52 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को एसडीएम जयवीर यादव के नेतृत्व में दवाई की दुकानों पर छापेमारी की। यहां कई दवा विक्रेताओं की जांच की गई। इस दौरान जनता भवन रोड पर स्थित सुपर मेडिकल पर विशेष रूप से छापेमारी की गई। 

दरअसल, जिला प्रशासन को सिरसा में मास्क और सैनिटाइजर महंगे दामों पर बेचे जाने के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इस कारण सुपर मेडिकल पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को ग्राहक बना कर भेजा गया था, यहां दवा विक्रेता मास्क लगभग दोगुने दाम पर बेचता पाया गया। 

एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। प्रशासन की ओर से सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए थे कि मास्क और सेनेटाइजर महंगे दामों पर न बेचे जाएं। लेकिन काफी दवा विक्रेता करीब दोगुने दामों पर उक्त मास्क इत्यादि बेच रहे थे। इसकी शिकायतें मिली थीं। स्वास्थ्य ओषधि विभाग द्वारा आज शिकायतों के मद्देनजर छापे मारे गए। कुछ दवा विक्रेताओं को ऐसा करते हुए पाया गया। उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Shivam