करनाल में पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग, कोचिंग सेंटर में छिपाया हुआ था स्टॉक

10/7/2022 3:02:39 PM

करनाल: शहर के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार इलाके में एक अवैध पटाखे के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गय। यह पटाखे का गोदाम एक कोचिंग सेंटर में बनाया गया था। रिहायशी इलाके में आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि पटाखों के स्टॉक में लगी आग से कोई हताहत नहीं हुआ।

 

 

रिहायशी इलाके में पटाखे स्टॉक करने से लोगों में रोष

 

त्योहारी सीजन में प्रतिबंध के बावजूद कई जगह गैर कानूनी तरीके से पटाखों को स्टॉक किया जा रहा है। करनाल सदर बाजार इलाके में स्थित राघव कोचिंग सेंटर में पटाखों का जखीरा रखा गया था। शुक्रवार को अचानक इस पटाखे के गोदाम में आग लग गई। बिल्डिंग से धुंआ उठता देख लोगो को आशंका हुई कि बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास के बाद खुलासा हुआ कि आगजनी पटाखो के बारूद के चलते हुई है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अवैध स्टॉक को लेकर काफी रोष है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan