रेवाड़ी की लाइब्रेरी में लगी भीषण आग, लोगों की सूझबूझ से बची बच्चों की जान, टला बड़ा हादसा

6/11/2022 10:31:36 AM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर की ब्रास मार्केट में चल रही लाइब्रेरी में शुक्रवार देर शाम को एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसके कारण लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे बच्चों की जान पर बन आई। आसपास के दुकानदारों ने बड़ी पहल करते हुए सीढ़ी लगाई, जिसके सहारे बच्चे खिड़की में से बाहर निकल पाए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।

वहीं ब्रास मार्केट की एक-एक बिल्डिंग में सात से आठ शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि इनमें से एक के पास भी फायर एनओसी नहीं है जबकि प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी आदि के लिए भी फायर एनओसी आवश्यक है। अब सवाल यह उठता है कि बिना फायर एनओसी के आखिरकार ये संस्थान चल कैसे रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana