हरियाणा में मातृ मृत्यु दर 127 से घटकर हुई 101: अनिल विज

6/7/2018 6:33:19 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखऱ धरणी): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के शुभारंभ के बाद से हरियाणा सरकार ने मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिससे मातृ मृत्यु दर वर्ष 2013 में 127 से घटकर वर्ष 2016 में 101 रह गई है। इस सरकार के कार्यकाल में मातृ मृत्यु दर में 26 अंकों की कमी आई है जो प्रशंसा की बात है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि मातृत्व स्वास्थ्य के अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला को सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जाने वाली पूर्व- प्रसव के दौरान एवं प्रसव के बाद की सेवाओं की गुणवत्त में सुधार हुआ है, जिसके फलस्वरूप मातृ मुत्यु दर में प्रभावशाली गिरावट दर्ज हुई है। हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के अनुसार मातृ मृत्यु दर को जल्द से जल्द 70 से कम लाने की प्रतिबद्धता जताई है।

Deepak Paul