बुलाने पर भी नहीं आया कोई कर्मी, प्रसूता ने ई-रिक्शा में ही दिया बच्ची को जन्म

4/1/2022 3:13:36 PM

पानीपत: जिले में सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर ई-रिक्शा में ही एक गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी के बाहर पहुंचते ही स्टाफ नर्सों एवं कर्मचारियों को बुलाने गए लेकिन वे नहीं आए।

प्रसूता दर्द से बिलखने लगी तो स्टाफ नर्स बाहर आई और ई-रिक्शा के चारों ओर चादर लगाकर डिलीवरी कराई गई। जच्चा बच्चा की हालत फिलहाल स्थिर है। दोनों को लेबर वार्ड में शिफ्ट किया गया है वहीं इस मामले में पीएमओ ने कर्मचारियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। किशनपुरा निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी संध्या नौ माह की गर्भवती थी। संध्या ने बच्ची को जन्म दिया है।

उनकी मांग है कि अस्पताल में कर्मचारियों पर सख्ती की जाए। ऐसी लापरवाही किसी प्रसूता की जान भी ले सकती है। सरकारी स्टाफ की इस लापरवाही के कारण ही लोग यहां आने से डरते हैं।

Content Writer

Isha