शराब के ठेके पर एनएचएआई टीम के साथ हाथापाई, एसएचओ ने छीनी जेसीबी

5/4/2018 11:17:32 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): अंबाला में रेलवे स्टेशन के सामने नेशनल हाईवे पर शराब के ठेके पर एनएचएआई की टीम के साथ एसएचओ के हाथापाई करने का मामला सामने आया है। साथ ही उन्होंने टीम की जेसीबी भी जब्त कर ली। जिसके बाद हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई और एक्साइज ऑफिसर समेत अन्य अधिकारी, डीसी और एसपी को तलब कर दिया।

एनएचएआई ने कोर्ट में दी गई जानकारी में बताया कि वो अंबाला फ्लाईओवर के नीचे बने शराब के ठेके पर कार्रवाई अभियान चला रहे थे। लेकिन वहां मौजूद एसएचओ ने उन्हें रोक दिया और उनके साथ बदसलूखी की। टीम की जेसीबी भी छीन ली गई।

जिस पर हाईकोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि पुलिस को तो इस मामले में टीम का साथ देना चाहिए लेकिन पुलिस की ऐसी हरकत बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है। वहीं हाईकोर्ट ने आदेश दिए है कि अगली सुनवाई में सभी को कोर्ट में पेश किया जाए।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने कहा था कि जहां कि आबादी कम हो या ना के बराबर हो। उस जगह ठेके खोले जा सकते है लेकिन उससे पहले एनएचएआई इस बात की पुष्टि करेगी। उसके बाद ही इसकी अनुमति दी जाएगी।


 

Rakhi Yadav