करोड़ों खर्च फिर भी समस्याएं बरकरार, पार्षदों ने बैठक में उठाए मुद्दे

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम के जोन-4 क्षेत्र से संबंधित पार्षदों व अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वार्ड-वार समस्याओं और नागरिक शिकायतों के शीघ्र समाधान को लेकर गंभीर मंथन हुआ।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 


पार्षदों ने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार, नई प्रॉपर्टी आईडी के सृजन, विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाने, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, बरसात से पहले जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने, सीवर ब्लॉकेज व ओवरफ्लो जैसी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। इसके अलावा सी एंड डी वेस्ट का उठान, सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, अवैध मीट शॉप और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चर्चा की। निगमायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।


मेयर राजरानी मल्होत्रा ने अधिकारियों से कहा कि वे पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता से हल करें। उन्होंने कहा जनता सबसे पहले पार्षदों के पास ही अपनी समस्याएं लेकर पहुंचती है, इसलिए पार्षदों की बातों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
 

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सीवरेज व ड्रेनेज कार्यों संबंधी टैंडर तथा चल रहे कार्यों की जानकारी पार्षदों से साझा की जाए। उन्होंने शुक्रवार को हुई बरसात का जिक्र करते हुए बताया कि निगम की टीमें तुरंत फील्ड में उतरीं और जल निकासी के साथ-साथ गिरे हुए पेड़ों को हटाकर व्यवस्था को सुचारू किया गया।
 

बैठक में निर्णय लिया गया कि मैनपावर और संसाधनों की उपलब्धता का सही आकलन करने के लिए अब जोन वार कमेटियों का गठन किया जाएगा। इन कमेटियों में अतिरिक्त निगमायुक्त, संयुक्त आयुक्त (एसबीएस), जोन के संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, सीएमओ सहित प्रत्येक जोन से दो पार्षद शामिल होंगे। कमेटियां क्षेत्रीय जरूरतों और समस्याओं के अनुसार मैनपावर व संसाधनों का मूल्यांकन करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static