एमबीए, इंजीनियरिंग, बीकॉम व वकालत करने वाले विद्यार्थियों ने शुरू की नई पहल

6/25/2018 2:18:31 PM

पानीपत(अनिल कुमार):  पानीपत में युवा वर्ग ने शिक्षा को लेकर एक नई पहल शुरू की है। यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए, इंजीनियरिंग, बीकॉम व वकालत करने वाले छात्र व छात्राओं ने ​​फैसला लिया है कि वो झुग्गी झोपड़ी ​में रहने वाले बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्हें अच्छी शिक्षा देंगे ताकि यह बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक तो बने ही, साथ ही अपने परिवार का पालन-पोषण भी कर सकें। 

छात्र-छात्राओं का कहना है कि आज आधुनिकता का समय हैं, इसलिए हम इन बच्चों को ​इंटरनेट के माध्यम से फोटो व वीडियो के जरिये पढ़ा रहे हैं। अंशुल जैन का कहना है कि हमारी कोर कमेटी में ​18 सदस्य हैं और हमने ''​EACH ONE TEACH ONE '' स्लोगन के जरिए इन बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया हैं।​ 

उन्होंने कहा कि इन ​​बच्चों को पढ़ाकर उन्हें संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि हम अपनी गाड़ियों से इन बच्चों को लेकर आते हैं और छोड़ कर आते हैं। हमारे पास अभी 30 बच्चे हैं आगे और सदस्य जुड़ते  जाएंगे। छात्राओं ने कहा कि इनमें कई बच्चे तो ऐसे थे जो कभी स्कूल ही नहीं गए। आज उन्होंने पहली बार गिनती सुनाई और अपने माता-पिता का नाम भी याद करके सुनाया।  

Rakhi Yadav