शौक पूरा करने के लिए MBA पास युवक ने खरीदा पिस्टल, गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 05:49 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अपना शौक पूरा करने के लिए MBA पास युवक द्वारा अवैध हथियार खरीदने का मामला सामने आया है। अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-45 से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान गांव उल्लावास निवासी विकास उर्फ खिला (29) के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ सेक्टर-45 के कम्युनिटी सेंटर के पास मौजूद है। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे काबू किया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपनी एमबीए की पढ़ाई 2024 में ही पूरी की है। उसके पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं। आरोपी ने बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है यह हथियार उसने चार लाख रुपए में खरीदा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल बरामद कर सेक्टर-40 में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।