MBBS छात्रों ने मशाल लेकर किया प्रदर्शन, इन मांगों को पूरा करने की मांग की

12/4/2022 12:00:05 AM

करनाल: शहर के मेडिकल कॉलेज के MBBS छात्रों ने हाथ में मशाल लेकर कैंडल मार्च निकाला। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों ने देर शाम को हाथ में मशाल लेकर मेडिकल कॉलेज से भगवान वाल्मीकि चौक तक प्रदर्शन किया। छात्र रोहित ने बताया कि सरकार के साथ कई बार उनकी मीटिंग हो चुकी है। लेकिन अब तक इन मीटिंगों में कोई हल नहीं निकला है। पिछले दिनों हुई मीटिंग में भी सरकार ने हमें बांटने का काम किया था, लेकिन ऐसा नहीं होगा। 

 

बता दें कि हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र पिछले 33 दिन से बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र हर रोज अनोखे तरिके से प्रदर्शन कर सरकार की इस नई बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे है। छात्रों ने कहा कि पिछले 33 दिन से कोई भी छात्र पढ़ने के लिए कक्षाओं में नहीं गए हैं। जिससे उनकी पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है। पढ़ाई न होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। छात्रों ने कहा कि यह सरकार उनको दबाने का कोशिश कर रही है, लेकिन वह दबने वाले नहीं है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब वह पीछे हटने वाले नहीं है।

 

छात्रों की मांगे इस प्रकार है-

 

 

   1.बॉन्ड एग्रीमेंट में से बैंक की दखलंदाजी पूरी तरह से खत्म की जाए।  

 

    2.बॉन्ड पॉलिसी की सेवा अवधि 7 साल से घटाकर अधिकतम वर्ष 1 एक वर्ष किया जाए

 

    3.ग्रेजुएशन के अधिकतम 2 महीने के अंदर सरकार MBBS ग्रेजुएट को नौकरी प्रदान करे।

 

    4.40 लाख सेवा बॉन्ड राशि को घटाकर 5 लाख रुपए किया जाए।  

 

  छात्र अपनी मांगों को लेकर अभी तक अड़े हुए है। देखने वाली बात होगी कि उनकी मांगे सरकार द्वारा कब तक पूरी की जाती है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma