निगमायुक्त ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 05:24 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को जोन-4 क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा करके सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मुख्य सडक़ों, ग्रीन बैल्ट, गलियों, फुटपाथों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि विभिन्न स्थानों पर आने वाला कचरा, मलबा तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट का त्वरित उठान किया जाए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सोमवार को निगमायुक्त ने प्रात: 9 बजे स्थानीय राजीव चौक से निरीक्षण शुरू किया। वे राजीव चौक से हीरो होंडा चौक सर्विस लेन, सुभाष चौक, वाटिका चौक, बादशाहपुर, कादरपुर रोड़, उल्लावास, कादरपुर गांव, एसपीआर सहित आसपास के अन्य स्थानों पर गए। उन्होंने अपने साथ उपस्थित संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सहित सफाई एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि सडक़ों पर कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके लिए प्रतिदिन सफाई हो तथा नियमित कूड़ा उठान हो। उन्होंने कहा कि गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों पर खड़ी गार्बेज ट्रॉली के पास कर्मचारी नियुक्त किया जाए, ताकि जमीन पर कचरा ना गिरे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गार्बेज ट्रॉली के भरते ही उसे वहां से खाली कराया जाए। उन्होंने क्षेत्र में इधर-उधर पड़े पॉलीथीन को भी उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों द्वारा सफाई किए जाने के बाद कुछ लोग दोबारा से कचरा फैला देते हैं। इससे सफाई व्यवस्था फिर से खराब हो जाती है। इस प्रकार की गतिविधियां या तो दुकानदारों द्वारा की जाती हैं, या फिर रेहड़ी-पटरी वाले कूड़ा फैलाते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे दुकानों तथा रेहड़ी-पटरी वालों के यहां डस्टबिन रखना सुनिश्चित कराएं तथा उन्हें डस्टबिन में ही कचरा डालने की हिदायत दें। अगर कोई व्यक्ति कचरा फैलाता है, तो उसका नियमानुसार चालान किया जाए।
निगमायुक्त ने गुरुग्राम के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो ना केवल हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि समाज में समृद्धि और समग्र विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। एक स्वच्छ वातावारण से शारीरिक और मानसिक दो स्थितियों में सुधार आता है। सभी नागरिक जिस प्रकार अपने घर व प्रतिष्ठान की सफाई का ध्यान रखतें हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र, गली, मोहल्ले, सडक़, बाजार व सार्वजनिक स्थानों की सफाई का भी ध्यान रखें। इधर-उधर ना तो स्वयं कूड़ा फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें।