पहली डेडलाइन निकली, गुड़गांव को साफ करने के लिए फिर तय हुआ तीन महीने का समय

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 10:17 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिवाली तक गुड़गांव की सूरत बदल देने का दावा करने वाले नगर निगम अधिकारियों ने एक बार फिर गुड़गांव को स्वच्छ करने के लिए तीन महीने का समय तय किया है। इस बार अधिकारियों ने अगले तीन महीनों के भीतर शहर की सफाई व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत मुख्य सडक़ों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और गार्बेज वर्नेबल पॉइंट्स (जीवीपी) को हटाकर कचरे के जमाव को रोका जाएगा। धूल-मिट्टी हटाने और सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए मैकेनाइ’ड सफाई प्रणाली को और अधिक गति दी जाएगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


निगमायुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में वीरवार को निगम कार्यालय में आयोजित सफाई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन क्षेत्रों में गार्बेज वर्नेबल पॉइंट्स का मूल्यांकन अगले एक सप्ताह में करें और जिन पॉइंट्स की जरूरत नहीं है, उन्हें हटाने की कार्य योजना तैयार करें। बैठक में बताया गया कि जुलाई माह में शहर में 254 जीवीपी थे, जिन्हें अब घटाकर 202 कर दिया गया है।


निगमायुक्त ने यह भी कहा कि निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कों की सफाई रात के समय 18 मशीनों द्वारा की जा रही है। जिन सड़कों पर दिन के समय मैकेनाइ’ड सफाई संभव है, वहां पर दिन में भी मशीनों का संचालन किया जाएगा।
 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रेप-2 के तहत लागू पाबंदियों का प्रभावी पालन सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी प्रकार के कचरे में आग लगाना दंडनीय अपराध है और उल्लंघनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अब संयुक्त आयुक्त भी उल्लंघनकर्ताओं के चालान करेंगे, जबकि सहायक सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक और वरिष्ठ सफाई निरीक्षक पहले ही चालान जारी कर रहे हैं। नगर निगम का यह तीन महीने का विशेष अभियान हरियाणा दिवस से शुरू होगा और इसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त बनाना है।
 

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. प्रीतपाल सिंह, डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व रविन्द्र मलिक, कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण सहित सहायक अभियंता व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक और सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static