MCG ने सेक्टर-7 में गिराए मकान, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुड़गांव की ओर से मंगलवार सुबह अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में पुलिस बल की पूरी सहायता ली गई। निगम की टीम ने मौके पर अवैध रूप से किए गए निर्माण व अतिक्रमणों को हटाया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में रही।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


इस अभियान की निगरानी सहायक अभियंता एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट आर.के. मोंगिया तथा कनिष्ठ अभियंता अंकित कपूर की टीम ने की। कार्रवाई के दौरान सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और कानूनी औपचारिकताओं का पालन किया गया ताकि ध्वस्तीकरण कार्य सुरक्षित, व्यवस्थित और पूर्णतः: वैध तरीके से सम्पन्न हो सके।


नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया द्वारा स्पष्ट किया गया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण व अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नियमानुसार निर्माण कार्य करें और शहर को स्वच्छ, सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने में निगम का सहयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static