MCG की SSF करेगी वाहनों को जब्त, सफाई व्यवस्था पर होगी खास निगरानी

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 02:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब नगर निगम ने एक्शन मोड शुरू कर दिया है। नगर निगम अधिकारियों की मानें तो अब शहर में कचरा फैलाने वाली गाड़ियों को जब्त करने के लिए सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स को सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


सफाई व्यवस्था को देखने के लिए वीरवार सुबह निगमायुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले बेरीवाला बाग स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का दौरा किया, जहां उन्होंने कचरा उठान की स्थिति का जायजा लिया। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां नियमित सफाई और समय पर कचरा उठान सुनिश्चित किया जाए। इस स्थल पर नगर निगम द्वारा व्यू कटर लगाए गए हैं और शीघ्र ही चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि सडक़ पर कचरा न फैले। व्यू कटर लगाने से इस स्थल में काफी सुधार हुआ है।


इसके पश्चात निगमायुक्त ने एसपीआर रोड का निरीक्षण किया और सड़क किनारे पड़े कचरे, मलबे तथा बागवानी वेस्ट के उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त आयुक्त से कहा कि नवंबर माह के आरंभ में दोबारा निरीक्षण से पहले बिजनेस जोन के सामने पड़ा सारा कचरा और मलबा पूरी तरह साफ कर लिया जाए। साथ ही उन्होंने एसपीआर पर पानी लिकेज की जांच कर तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।


निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने एमजी रोड स्थित पिलर नंबर 48 के पास पड़े मलबे को तुरंत हटाने और कचरे को नियमित रूप से बंधवाड़ी प्लांट तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने 9ए रोड और फरीदाबाद रोड के निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे पड़े मलबे के शीघ्र उठान के आदेश दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का भी निरीक्षण किया। अब फरीदाबाद रोड की तरफ व्यू कटर लगाने और पौधारोपण होने से साइट की तस्वीर बदल गई है।


निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क किनारों, ग्रीन बेल्ट और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा या मलबा फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की निगरानी को और अधिक सशक्त किया जाएगा। अवैध रूप से कचरा फेंकने या डंपिंग करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा, भारी जुर्माना लगाया जाएगा और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण-मुक्त बनाए रखना है, जिसके लिए सभी अधिकारी और टीमें समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं।


इस मौके पर निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार व रविन्द्र मलिक, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार व देवेन्द्र बिश्नोई उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static