नगर निगम ने शिकायतों के लिए अलग-अलग वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर किए जारी
punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 08:21 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग श्रेणी की शिकायतों केलिए अलग-अलग वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
कोई भी नागरिक समस्याओं के बारे में फोटो, लोकेशन तथा पते सहित दिए गए हेल्पलाईन नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से भेज सकता है। प्राप्त शिकायत का समाधान तत्परता से सुनिश्चित किया जा रहा है।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि अगर आपके क्षेत्र में सीवरेज व पानी संबंधी कोई शिकायत है तो हेल्पलाईन नंबर 7840001817 पर वाट्सएप के माध्यम से शिकायतें भेजें। इसी प्रकार, कूड़ा-कचरा या सफाई से संबंधित शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290097521, सीएंडडी वेस्ट अर्थात मलबा संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290088127, हॉर्टिकल्चर वेस्ट संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 790076135 तथा गाय, बंदर व कुत्तों संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290075866 पर शिकायत का विवरण, पता व लोकेशन सहित वाट्सएप करें। उन्होंने कहा कि भेजी जाने वाली शिकायत में शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर जरूर लिखें, ताकि शिकायत के समाधान उपरान्त प्रतिक्रिया ली जा सके।