गुड़गांव में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कराई जाएगी आर्टिफिशियल बारिश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 09:01 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली समेत गुड़गांव में बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर चिंता की लकीरे बढ़ा रहा है। ग्रेडेड रेस्पांसl एक्शन प्लान की स्टेज लगातार बढ़ती जा रही हैं और पाबंदियों का दौर भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए अधिकारी भी नई-नई योजनाएं तैयार करने में जुटे हैं। अब प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए गुड़गांव के अधिकारी आर्टिफिशियल रेन कराने की तैयारी में जुट गए हैं ताकि लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही दिल्ली एनसीआर गैस चेंबर बन जाता है। प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। हर बार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए ग्रेप लागू कर दिया जाता है जिसमें न केवल प्रदूषण नियंत्रण करने के उपाय करने के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं। इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी जाती हैं। इस बार भी ग्रेप की दो स्टेज लागू हो चुकी हैं और दिल्ली सहित गुड़गांव गैस चैंबर बनता जा रहा है। इस बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अब अधिकारी आर्टिफिशियल रेन कराने की तैयारी में लगे हुए हैं। अधिकारियों की मानें तो बारिश होने के बाद हवा में घुले प्रदूषण के कण बारिश के पानी के साथ जमीन पर गिर जाएंगे जिससे प्रदूषण नियंत्रित हो जाएगा।
अधिकारियों की मानें तो सबसे ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में होता है। ऐसे में दिल्ली सरकार की तरफ से आर्टिफिशियल रेन के जरिए प्रदूषण नियंत्रण करने की योजना बनाई जा रही है। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया की मानें तो अगर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण के लिए आर्टिफिशियल रेन कराने की संभावना खोज रही है तो गुड़गांव भी इस दिशा में कदम उठा सकता है। इससे प्रदूषण नियंत्रण होने के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।