अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन में एमसीजी, ये की कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान को लगातार गति दी जा रही है। नगर निगम की इनफोर्समैंट टीमें आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के दिशा-निर्देशों के तहत सडक़ों, फुटपाथों, ग्रीन बैल्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


अभियान के तहत रेहड़ी-पटरी, टीनशेड नुमा अस्थायी निर्माण, खोखे, साईन बोर्ड, होर्डिंग बोर्ड आदि जैसे विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। निगम की एनफोर्समेंट टीमें नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हैं। अभियान की निगरानी अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद द्वारा की जा रही है, जो लगातार एनफोर्समेंट टीमों से अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं। जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र में सहायक अभियंता कृष्ण कुमार तथा जोन-3 व जोन-4 क्षेत्र में सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष टीमें कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

 

निगम टीमों ने राजीव नगर, बस स्टैंड, एमजी रोड़, सेक्टर-12 रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, ओल्ड एमसीजी ऑफिस के आसपास, सेक्टर-75 ए, दरबारीपुर रोड, एसपीआर, सेक्टर-76, दौला मार्ग, उद्योग विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और एक बेहतर शहर बनाने की दिशा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आमजन व वाहन चालकों को परेशानी होती है। अतिक्रमण के कारण सडक़ें तंग हो जाती हैं, जिससे यातायात जाम की समस्या बनती है। इसी प्रकार फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें मजबूरीवश सडक़ पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static