अवैध मलबा डंपिंग करने वाले 3 ट्रैक्टर पकड़े, MCG ने दर्ज कराई FIR

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 05:43 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारों, ग्रीन बेल्ट, सरकारी खाली जमीन सहित अन्य किसी सार्वजनिक स्थान पर सीएंडडी वेस्ट अर्थात मलबा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज नगर निगम की टीम ने तीन ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। टीम ने इन ट्रैक्टर ड्राइवरों को पुलिस के हवाले करते हुए इनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

नगर निगम अधिकारियों की मानें तो विशेष निगरानी दस्ते ने सेक्टर-29 क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को क्षेत्र में अवैध रूप से मलबा डंपिंग करते हुए पकड़ा। टीम ने मौके पर ही पुलिस की सहायता से तीनों वाहनों को जब्त करने तथा 25-25 हजार रुपए के चालान करने की कार्रवाई। दस्ते में शामिल सहायक अभियंता तिलक शर्मा ने तीनों वाहनों के मालिकों तथा ड्राइवरों के विरूद्ध संबंधित नियमों व धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए सेक्टर-29 थाने में शिकायत भी दी है। शिकायत में ट्रैक्टर चालक अकबर, आस मोहम्मद व संजय तथा ट्रैक्टर मालिक लखन, राहुल व भरत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। 

 

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न क्षेत्रों की सफाई की जा रही है। इसके तहत कचरा व मलबा हटाया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से कचरा मलबा डंपिंग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए विशेष दस्तों का गठन करके वाहनों को जब्त करने, जुर्माना करने तथा एफआईआर दर्ज करने की भी कार्रवाई लगातार जारी है। नगर निगम द्वारा एक ओर जहां विभिन्न स्थानों पर पड़े मलबे को उठाकर मलबा निष्पादन प्लांट बसई में पहुंचाया जा रहा है, वहीं मलबा डंपिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में स्थान भी निर्धारित किए गए हैं। इनमें बाबूपुर, दौलताबाद, बसई तथा बालियावास में स्थान निर्धारित किए गए हैं। इन स्थानों के अलावा, अन्य किसी स्थान पर मलबा डालना दंडनीय अपराध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static