संयुक्त आयुक्त ने  डंपिंग साइट का दौरा  किया, कूड़े की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को देखकर संतुष्टि जाहिर की

2/29/2024 8:33:58 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): संयुक्त आयुक्त दर्शन यादव ने गुरुवार को मानेसर सेक्टर-8 स्थित डंपिंग साइट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कूड़े की प्रोसेसिंग प्रक्रिया को देखकर संतुष्टि जाहिर की। इसी के साथ यहां पड़े कूड़े को जल्द खत्म करने के लिए एक अन्य ट्रोमेल मशीन लगाने के आदेश भी संबंधित एजेंसी को दिए। नगर निगम की बागवानी शाखा को साइट के चारों तरफ पेड़ लगाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


संयुक्त आयुक्त ने डंपिंग साइट पर ट्रोमेल मशीन से होने वाले कूड़े की प्रोसेसिंग को देखा और एजेंसी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पड़े कूड़े को प्रोसेस करके जल्द खत्म किया जाए। एजेंसी के प्रतिनिधि को आदेश दिए कि प्रोसेसिंग से निकलने वाले रिफ्यूज डिराइव्ड फ्यूल(आरडीएफ) के प्रमाण पत्र तय समय में निगम कार्यालय में जमा करवाए। सेनिटेशन विंग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे एजेंसी के कामों की देखरेख करें। इसी के साथ संयुक्त आयुक्त ने नगर निगम की बागवानी शाखा को निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर-8 की डंपिंग साइट के दिवार के साथ पेड़ लगाएं। पेड़ लगने के सुदंरता के साथ-साथ हरियाली भी बढ़ेगी।

Content Editor

Pawan Kumar Sethi