इन पशुओं को पालने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम मानेसर क्षेत्र में पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। इसमें सबसे पहला निशाना उन डेयरी संचालकों पर है जो गाय का दूध निकालने के बाद उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं। ऐसे सड़क पर छोड़ने के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं। मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ इंद्रजीत यादव ने मेडिकल ऑफिसर को एक महीने में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, आज नगर निगम मानेसर क्षेत्र के पार्षद एकजुट होकर मेयर कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने मेयर के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान पार्षदों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में बेसहारा कुत्ते, बंद और गाय लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। मेयर ने एक महीने के भीतर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा मेयर ने निगम क्षेत्र में डेयरी संचालकों को भी नोटिस देने की बात कही।

 

बैठक में मौजूद नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष सिंगला ने बेसहारा कुत्तों की समस्याओं पर कहा कि कुत्तों को पकड़कर उनके उपचार के लिए निगम क्षेत्र में किराए पर लेने के लिए बिल्डिंग तलाशी जा रही है। एक महीने के भीतर इसका भी समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि सड़कों पर घूमने वाले गौवंश आस-पास के इलाकों में बनी डेयरियों के होते हैं, जोकि दिन के समय ज्यादा दिखाई देते हैं। डेयरी संचालक सुबह-शाम गायों का दूध निकालकर उन्हें चारा खाने के लिए खुले में छोड़ देते है। ये गौवंश ही सड़कों पर ज्यादा देखे जाते है। इस पर मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने सुझाव दिया कि निगम की ओर से निगम क्षेत्र में संचालित डेयरी संचालकों को नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के बाद यदि सड़कों पर पालतू गायें दिखाई दी तो संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि निगम की ओर से गौवंश को पकड़ने का काम एक एजेंसी को काम सौंपा हुआ है। निगम क्षेत्र में बनी गऊशालाओं के साथ सामंजस्य बनाकर गौवंश को उनमे छोड़ा जाएगा। मेयर ने बताया कि निगम क्षेत्र में 6 गऊशाला नामतः सेक्टर-84 स्थित बाबा कनाला गऊशाला, मानेसर स्थित बाबा न्यारम दास गऊशाला, गांव सिकंदरपुर स्थित त्रिपुरम गऊशाला, गांव शिकोहपुर स्थित बाबा जोहड़ वाला गऊशाला, गांव कासन स्थित मोनी बाबा गऊशाला और सेक्टर-89 स्थित साधू बाबा आदि गऊशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें से किन्हीं 2 गऊशालाओं में क्षमता के अनुसार सड़कों से पकड़े हुए गौवंश को छोड़ा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static