मीड डे मील वर्करों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

3/18/2018 5:35:47 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): मिड डे मिल वर्करो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसके तहत सेंकडो की संख्या में मिड डे मिल वर्कर पुराने एसडीएम कार्यालय में एकत्रित हुई तथा वहां से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के कार्यालय तक विशाल प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने प्रदेश सरकार व सीएम मनोहर लाल के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को वायदो की याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव से पहले ये नेता लोगों के सामने हाथ जोडते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद सारे वायदे मुकर जाते है लेकिन वे आने वाले चुनावो में इस सरकार का विरोध करेंगे। 

यूनीयन की जिला सचिव किरणदीप ने कहा कि हिसार में होने वाली दिल्ली के सीएम की रैली को लेकर केजरीवाल ने उनके पास फोन करके रैली में आने को कहा और सरकार आने पर उनकी मांगो को पूरा किया जाएगा। लेकिन वो उनसे पूछना चाहती है कि कई साल से वो सरकार में है उस समय उनकी याद क्यो नही आई। 
 

Punjab Kesari