मंगलवार को मीट शॉप बैन के आदेश, अगर खोली दुकान तो लगेगा 5 हजार जुर्माना

3/20/2021 1:40:42 PM

गुरुग्राम(मोहित): हरियाणा के गुरुग्राम में  अब मंगलवार को मीट शॉप बैन करने के आदेश जारी कर दिए गए है। दरअसल कल नगर निगम की सदन की बैठक में वार्ड नंबर 19 के पार्षद अश्वनी शर्मा ने सदन की बैठक के दौरान प्रस्ताव रखा कि मंगलवार के दिन मीट शॉप को बंद रखा जाए, जिस पर सदन में मौजूद सभी पार्षदों ने मुहर लगाते हुए सर्व सम्मति से पास कर दिया। अश्वनी शर्मा की माने तो ज्यादातर लोग मंगलवार को मीट खाना पसंद नही करते लेकिन शहर में जगह जगह अवैध मीट शॉप खुली रहती है जिसके चलते लोगो की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती है। वहीं इस मामले में मीट शॉप संचालकों की माने तो हफ्ते में एक दिन सिर्फ चौबीस घंटे नही बल्कि किसी महीने 4 या किसी महीने 5 दिन होता है और हमारे देश मे किसी भी नागरिक को किसी भी दिन कुछ भी खाने की छूट हौ तो ऐसे में ये आदेश क्यो?

वहीं इस मामले में गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद की माने तो प्रस्ताव पास किया गया है और इसे लागू करने के आदेश भी जारी कर दिए गए है और अगर किसी ने इसकी अवहेलना की तो उसे भारी जुर्माना राशि के साथ साथ उसकी शॉप को सील भी किया जा सकता है। मेयर की माने तो जो जुर्माना राशि पहले मात्र 500 रुपये थी उसे भी सदन की बैठक में बढ़ा कर 5 हज़ार कर दिया गया है और मीट शॉप खोलने के लिए लाइसेंस की फीस को 5 हज़ार से बढ़ा कर 10 हज़ार कर दिया गया है ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha