प्रत्येक जिले में बनेंगे मीडिया सेंटर: जैन

3/1/2018 12:32:07 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में हरियाणा सरकार ने कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं जिनका अनुसरण अन्य राज्य भी करने की ओर अग्रसर हैं। सरकार के महत्सवपूर्ण कदमों में पढ़ी-लिखी पंचायत का निर्णय, कैरोसिन मुक्त राज्य, सक्षम युवा योजना, ऑनलाइन अध्यापक स्थानांतरण नीति, मैरिट आधार पर नौकरियां, सी.एल.यू. की शक्तियां निदेशक को देना इत्यादि शामिल हैं। यह जानकारी पंचकूला में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों की बैठक में दी। 

बैठक में विभाग के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और महानिदेशक समीर पाल सरो भी उपस्थित थे। कविता जैन ने बताया कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में मीडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए सरकार ने 10-10 लाख रुपए आबंटित किए हैं। इसके अलावा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के साऊंड सिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए भी 10-10 लाख रुपए का प्रावधान किया है। वहीं, जैन ने आज सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की वेबसाइट की शुरूआत भी की। महानिदेशक  ने बताया कि प्रत्येक जिले में बेहतरीन मीडिया सेंटर की स्थापना मार्च के अंत तक कर दी जाएगी जिनमें वाई-फाई सुविधा, एल.ई.डी., कम्प्यूटर, आर.ओ. सहित अन्य सुविधाएं होंगी।