प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को पूरा कर रही है मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन: हरविंद्र कल्याण
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:04 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी ): मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से करनाल की कर्ण लेक पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इनके अलावा करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, खरखौदा के विधायक पवन कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, पूर्व कुलपति डॉ. चतर सिंह और रमणीक महाराज समेत प्रदेश भर के सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि उन्होंने अपने 35 साल के राजनीतिक सफर के दौरान मीडिया के संघर्ष को भी देखा है, किन परिस्थितियों में मीडिया अपने दायित्व को निभाता है। उन्होंने कहा कि अपनी दिक्कतों और व्यक्तिगत परेशानियों के बावजूद मीडिया एक ऐसा वर्ग है, जो समाज के लिए अपने कार्य को बहुत अच्छे तरीके से करता है।
पीएम मोदी के कथन को पूरा कर रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमारा देश एक बहुत बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था है। जब भी लोकतंत्र के स्तंभ की चर्चा होती है तो उसमें विधायिका एक बड़ा स्थान रखती है। इसी प्रकार से कार्यपालिका और न्यायपालिका के साथ ही मीडिया को संविधान के अनुछेद 361-ए में चौथे स्तंभ के रूप में मान्यता मिली हुई है। जब भी कानून निर्माण या नीति निर्धारण की बात होती है तो उसकी दिशा तय करने के साथ ही आम आदमी और गरीब वर्ग के लिए सरकार के कामों की समीक्षा कर जनता तक पहुंचाने का कार्य मीडिया करता है। कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथन है कि सबका साथ-सबका विकास जो बाद में सबका प्रयास-सबका विश्वास बनता है। यह मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि सरकार कितनी ही योजनाओं को लागू कर दें, लेकिन फिर भी कुछ कमी रहती है। उस कमी को इस प्रकार की संस्थाएं ही पूरा करती है। स्वास्थ्य या फिर अन्य किसी प्रकार का संकट आने पर प्रभावित परिवार उससे कैसे निकलेगा ? मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने इसका रास्ता निकाला। आपसी सहयोग से इस दिशा में काम करना शुरू किया। सैकड़ों साथियों को पॉलिसी देने का काम किया। यह बहुत सार्थक कदम और सार्थक सोच है। आज यह जिम्मेदारी ना केवल एक संगठन की, बल्कि हर व्यक्ति की बनती है कि समाज में कोई भी अभाव ग्रस्त व्यक्ति, जिसे मदद की जरूरत है, उसकी मदद की जाए। भले ही सरकार की योजना से उसके परिवार तक लाभ पहुंचाया जाए। ऐसा नहीं होने पर समाज के नाते ही उसकी मदद करनी चाहिए। इस दौरान कल्याण ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों में अपनी भागीदारी करते हुए 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
मूल की जड़ पकड़ने से होगा सुधार: जगमोहन
कार्यक्रम में पहुंचे करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि यदि हम किसी मूल की जड़ को पकड़ेंगे तो यकीन उसका सुधार होगा। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि किसी पत्रकारों को एक साइकिल गिफ्ट मिली थी, जब वह साइकिल लेकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने कहा कि इसका कैरियर ही नहीं है। इस पर वह अगले दिन साइकिल की दुकान पर गया और कैरियर लगाने का कहा। शाम को जब वह साइकिल लेकर घर पहुंचा तो उसका स्टैंड गायब था। इस पर वह फिर से साइकिल की दुकान पर गया तो दुकानदार ने कहा कि वह पहचान गए थे कि आप पत्रकार है। इसलिए यदि कैरियर को पकड़ेंगे तो स्टैंड नहीं ले पाएंगे। इसलिए कैरियर और स्टैंड दोनों में से एक का ही चुनाव करना होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया का समाज में एक बड़ा दायित्व है। पहले नेता के शब्द में घृणा होती थी। चोर और लुटेरों में इनकी गिनती होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यशैली से काफी हद तक इस धारणा को खत्म करने का काम किया। आज नेता जनता के प्रति जवाबदेह है। यह सब मीडिया के सहयोग के बिना संभव नहीं है। यदि कोई नेता कहीं गलत है, तो उसके बारे में बताना चाहिए। साथ ही यदि कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसे और अच्छा करने का सुझाव भी देना चाहिए।
जल्द मिलेगी कैशलैस इलाज की सुविधा: प्रवीण अत्रे
मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएसन की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों और उनके परिवार के लिए कैशलैस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की हुई है। इसे लागू करने में कुछ टेक्निकल दिक्कतें थी, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री इस बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पत्रकारों के हित में जितने कार्य किए, उससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं किए। लोकतंत्र को मजबूत करने में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है। लोकतंत्र में मीडिया का बहुत अहम रोल है। मीडिया वेलबिंग की ओर से रखी गई विकलांग पत्रकारों की पेंशन सुविधा लागू करने की मांग पर प्रवीण अत्रे ने कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पत्रकारों के हित में हरियाणा सरकार जल्द ही इस योजना को भी लागू कर देगी।
इन्हें मिला सम्मान
कार्यक्रम में एसोसिएशन की ओर से पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भिवानी जिला के युवा नितिन वालिया को लाला जगत नारायण अवार्ड, कुरुक्षेत्र से दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार विनोद जिंदल को पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड और शाहबाद मारकंडा से पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत गुप्ता को पत्रकारिता अलंकार अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सभी को विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष के जरिए सरकार के समक्ष रखी मांग
कार्यक्रम के दौरान मीडिया वेलबिंग एसोसिएसन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी के नेतृत्व में एसोसिएशन की ओर से एक मांग पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया। मांग पत्र में पत्रकारों के हित में कई मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया है। चंद्रशेखर धरणी ने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारों तथा उनके परिवारों के लिए कैशलैस इलाज की सुविधा की जो घोषणा की हुई है, उसकी अधिसूचना जल्द जारी की जाए। विकलांग सक्रिय पत्रकारों को हरियाणा सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की शुरूआत की जाए। गंभीर बीमारी से जूझ रहे पत्रकारों के लिए कोई व्यवस्था करे साकार। उनका जीवन भी बचाना लक्ष्य हो
। इसी प्रकार से सरकार को कैंसर, किडनी फेलियर जैसे मामलों में पत्रकार को आर्थिक मदद कर जीवन यापन में सहयोग करने की पहल करनी चाहिए। इसके अलावा पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट, मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का मुख्यालय पंचकूला में बनाने के लिए सस्ती दर पर एक कनाल का प्लाट उपलब्ध कराया जाए। पत्रकारों की पेंशन राशि जो 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने के साथ ही मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों को सीएम प्रमाण पत्र के आधार पर मान्यता प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही मीडिया से जुड़े हुए लोगों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण देने का प्रावधान शुरू किया जाना चाहिए। धरणी ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही सालाना 4 हजार किलोमीटर की फ्री यात्रा को अनलिमिटेड किया जाना चाहिए।
सरकार की ओर से घोषित की गई हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने सुविधा को भी जल्द क्रियांवित किया जाना चाहिए। हरियाणा में मान्यता प्रदान करने वाली कमेटी का जल्द गठन किया जाना चाहिए और उसमें मीडिया वेलबिंग के दो सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही डिजिटल मीडिया में मान्यता देने के नियमों का सरलीकरण किया जाए और सोशल मीडिया के लिए भी नियमावली तय की जाए। इसके अलावा पत्रकारों की पेंशन के लिए आयु 58 वर्ष निर्धारित की जानी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की ओर से इन सभी मांगों पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर इन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया।