मीडिया वेलबिंग ने रोमांचक मुकाबले में हेल्थ विभाग की टीम को 5 विकेट से हराया
punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 05:22 PM (IST)
चंडीगढ(चन्द्र शेखर धरणी): एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को पुलिस द्वारा अंबाला सिटी के पुलिस लाइन मैदान में चौथे चरण के तहत क्रिकेट मुकाबले करवाए गए। मीडिया वेलबिंग व हेल्थ डिपार्टमेंट के बीच हुआ मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने 10 ओवर में 92 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में मीडिया वेलबिंग की टीम उतरी। 9 ओवर में ही अपने लक्ष्य को पूरा कर शानदार जीत दर्ज की।
करीब एक बजे शुरू हुए लीग के दूसरे मुकाबले में मीडिया वेलबिंग के कप्तान राजीव ऋषि ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम की शुरूआत काफी तेज रही लेकिन मैच के अंत में एक के बाद एक विकेट गिरने पर 92 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया वेलबिंग की टीम की ओपनिंग में उतरे राहुल ने पहले ही ओवर में दो छक्के व एक चौके की बदौलत 16 रन लिए। हालांंकि उसके बाद तेज खेलते हुए रन बने व विकेट भी गिरे। मैच के तीन ओवर में 35 रन की जरूरत थी लेकिन मीडिया वेलबिंग की टीम ने 8 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया गया। इसमें मीडिया वेलबिंग यूनियन के प्रधान राजीव ऋषि, उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरूण कपूर ने पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई दी। साथ ही अगले मैच के लिए तैयार रहने की अपील की। 43 रन बनाकर अनिकेत मैन ऑफ द मैच रहा।