पलवल में मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है जिसमें ट्रामा सेंटर भी बनाया जाएगा: विज

8/10/2022 3:04:01 PM

चंडीगढ़(धरणी):   हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि पलवल में मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है जिसमें ट्रामा सेंटर भी बनाया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के मानकों के अनुसार 50 किलोमीटर की परिधि में ट्रामा सेंटर बनाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पलवल में नागरिक अस्पताल है, फरीदाबाद में अस्पताल की सुविधाएं हैं और फरीदाबाद में 7 निजी ट्रामा सेंटर भी हैं। इसके अलावा, फरीदाबाद में 2400 बिस्तर का एक अमृता अस्पताल बनाया जा रहा है जहां वे स्वयं दौरा करके आए हैं, जिसमें आधुनिक तकनीक के उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध हैं।  

Content Writer

Isha