कोरोना इलाज संबंधी दवाइयों की कालाबाजारी करने पर मेडिकल स्टोर सील

5/14/2021 12:54:22 AM

सिरसा (सतनाम सिंह): जनता भवन रोड स्थित सुपर मेडिकल हॉल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरूवार सुबह सील कर दिया है। जांच पूरी होने तक मेडिकल स्टोर सील रहेगा। कोरोना ईलाज के सम्बंधित दवाइयों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है। 

गौरतलब है कि बुधवार रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धालीवाल के नेतृत्व में मेडिकल स्टोर पर दबिश दी थी। विभाग को शिकायत मिली थी कि मेडिकल स्टोर संचालक 50 रुपये कीमत के इंजेक्शन के 350 रुपये वसूल कर रहा। इसी आधार पर छापेमारी की गई और अब मेडिकल हॉल को सील कर दिया गया है।

ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धालीवाल ने बताया कि सुपर मेडिकल स्टोर के संचालक से इस संदर्भ में जवाब मांगा गया है। जांच चल रही है। फिलहाल मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। तथ्यों व मेडिकल स्टोर संचालक के जवाब के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam