मेडिकल छात्रों को मिला INSO का समर्थन, दिग्विजय बोले- हमारी पार्टी उनके साथ, जल्द होगा समाधान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 03:06 PM (IST)

भिवानी: बॉन्ड पॉलिसी को लेकर एमबीबीएस छात्रों का धरना लगातार जारी है। सरकारी अधिकारियों के साथ कई बार की वार्ता के बावजूद भी इस मामले में कोई हल नहीं निकल रहा है। इस बीच दिग्विजय चौटाला ने मेडिकल छात्रों की मांग को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन इनसो और हमारी पार्टी मेडिकल छात्रों के साथ है। दिग्विजय ने कहा कि जल्द ही छात्रों की समस्या का कोई समाधान जरूर निकलेगा।

 

दिग्विजय चौटाला आगामी 9 दिसंबर को जजपा के स्थापना दिवस पर भिवानी में आयोजित होने वाली रैली के लिए निमंत्रण देने के लिए भिवानी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जेजेपी की यह रैली इतिहास रचेगी। दिग्विजय ने कहा कि शहर के मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाली रैली सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस रैली में कई बड़े नेता शामिल होंगे। वहीं एमबीबीएस छात्रों की मांग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि इसका समाधान जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के प्रदर्शन को इनसो ने भी समर्थन दिया हुआ है। हमारी पार्टी छात्रों के साथ है। जल्द बॉन्ड पॉलिसी को लेकर समाधान होगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static