रोजगार मेले में युवाओं को मिले सुनहरे अवसर

12/27/2018 5:10:51 PM

पलवल(दिनेश कुमार): महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में जिला रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर पलवल जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुंदर रावत व जिला फरीदाबाद रोजगार अधिकारी सुनीता यादव भी मौजूद रही। इस दौरान रावत ने बताया कि मेले का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना है। जिसके लिए पंद्रह कंपनियों को इस मेले में बुलाया गया है।



रावत ने बताया कि इसके अलावा कौशल विकास केंद्रों को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल के अधिकतर युवक दसवीं व बारहवीं तक ही पढ़े होते है। इस करके रोजगार मेले में विशेष तौर पर ग्रुप डी, ओला, ऊबर कंपनियों को भी बुलाया गया है, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।



वहीं रोजगार मेले में आए युवाओं का कहना था कि रोजगार विभाग पलवल द्वारा लगाए गए मेले के लिए उन्होंनें अपना पंजीकरण करवाया है। जिसके अनुसार उन्हीं युवाओं को रोजगार मिल रहे है जो योग्य है। युवाओं ने कहा कि हर महीने इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। 

Rakhi Yadav