SYL को लेकर हरियाणा व पंजाब सरकार के मुख्य सचिव की हुई बैठक

8/17/2019 9:05:51 AM

फरीदाबाद  (महावीर):  एस.वाई.एल. यानि सतलुज-यमुना ङ्क्षलक नहर के मामले में आज दिल्ली स्थित जल मंत्रालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा सरकार की तरफ से मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने भाग लिया और पंजाब सरकार की ओर से मुख्य सचिव करण अवतार सिंह बैठक में मौजूद रहे। बैठक में एस.वाई.एल. मामले को लेकर काफी देर चर्चा हुई। एक तरफ जहां हरियाणा की तरफ से केशनी आनंद अरोड़ा ने अपना पक्ष रखा वहीं, पंजाब सरकार की ओर से करण अवतार ने सरकार का पक्ष रखा।

बैठक में क्या निर्णय हुआ, इसे लेकर जल मंत्रालय की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। इतना ही नहीं बैठक से बाहर निकलते हुए दोनों ही सरकारों के मुख्य सचिवों ने भी मीडिया से बात नहीं की। गौरतलब है कि सतलुज यमुना ङ्क्षलक नहर यानी एस.वाई.एल. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नहर के निर्माण को लेकर पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार को मीटिंग करने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि तीनों पक्ष एक बार कोर्ट के आदेश को लागू करने को लेकर मीटिंग करें। अगर मीटिंग से कोई नतीजा नहीं निकलता है तो हम अपना आदेश लागू करवाएंगे। सुप्रीम कोर्ट 3 सितम्बर को मामले की अगली सुनवाई करेगा। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर आज यह बैठक आयोजित की गई।

Isha