राष्ट्रीय शोक होने के बावजूद भी कर्मचारियों की बुलाई गई मीटिंग

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 01:37 PM (IST)

बल्लभगढ़(अनिल राठी): भारत सरकार व प्रदेश सरकारों द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन को लेकर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया हुआ है।  7 दिन के राष्ट्रीय शोक का भी ऐलान किया है। जहां एक तरफ देश में शोक का माहौल है  तो दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
PunjabKesari
जब हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक से इस बारे में बात करनी चाही तो वह कैमरे से बचते हुए निकल गए। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के उदारीकरण का उदाहरण देते हुए शहरवासी रामकिशन तेवतिया ने बताया कि सन 1965 में उनकी मुलाकात  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  अटल बिहारी वाजपेयी जी से हुई थी।  
PunjabKesari
उन्होंने अपने अतिथि के रुप में उन्हें उस समय संसद का सत्र दिखाया था। उन्होंने कहा कि वह जननायक व जन जन के नेता रहे हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static