राष्ट्रीय शोक होने के बावजूद भी कर्मचारियों की बुलाई गई मीटिंग

8/17/2018 1:37:37 PM

बल्लभगढ़(अनिल राठी): भारत सरकार व प्रदेश सरकारों द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन को लेकर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया हुआ है।  7 दिन के राष्ट्रीय शोक का भी ऐलान किया है। जहां एक तरफ देश में शोक का माहौल है  तो दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

जब हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक से इस बारे में बात करनी चाही तो वह कैमरे से बचते हुए निकल गए। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के उदारीकरण का उदाहरण देते हुए शहरवासी रामकिशन तेवतिया ने बताया कि सन 1965 में उनकी मुलाकात  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  अटल बिहारी वाजपेयी जी से हुई थी।  

उन्होंने अपने अतिथि के रुप में उन्हें उस समय संसद का सत्र दिखाया था। उन्होंने कहा कि वह जननायक व जन जन के नेता रहे हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Rakhi Yadav