हरियाणा, यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक, यूपी चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति

1/24/2022 4:00:09 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता):  उत्तर प्रदेश के 7 चरणों में होने वाले चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मीटिंग यमुनानगर में संपन्न हुई जिसमें दोनों प्रदेशों की सीमाओं पर विशेष चौकसी बढ़ाने, नदियों के किनारे पेट्रोलिंग, दोनों राज्यों की सीमा में  शराब के ठेकों व गोदाम पर चेकिंग करने, हाईवे व अन्य मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई । सहारनपुर के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान है। 2 दिन पहले उत्तर प्रदेश व हरियाणा के अधिकारियों की सोनीपत में मीटिंग हुई थी। अब शामली, सहारनपुर व मेरठ के अधिकारियों एवं करनाल पानीपत, यमुनानगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई है। 

इस मीटिंग में चर्चा हुई कि इस दौरान हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी ना हो। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लोग क्राइम करते हैं वह दूसरे स्थानो पर  ना जाएं,  इंटर स्टेट गैंग चलाते हैं उन पर नजर रखी जाए। इसके अलावा जो बेल पर आए हुए अपराधी हैं उस पर भी विशेष नजर रखी जाए।  उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों मुताबिक चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि इन दिनों यमुना में पानी कम रहता है यमुना के रास्ते को आने जाने के लिए इस्तेमाल ना किया जाए इसके लिए विशेष पेट्रोलिंग की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Imran