‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल की समीक्षा के लिए होगी बैठक : जेपी दलाल

8/3/2020 9:09:21 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बताया कि कि ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें कृषि के साथ-साथ खरीद प्रक्रिया में लगे अन्य विभागों के मंत्रियों व प्रशासनिक सचिवों को भी बुलाया जाएगा। कृषि मंत्री ने बताया कि इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पारित अध्यादेश ‘कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश 2020’ तथा ‘मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और सुरक्षा) समझौता अध्यादेश-2020’ पर भी चर्चा की जाएगी।

दलाल ने कहा कि ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पोर्टल पर 31 अगस्त, 2020 तक धान व बाजरे की बोई गई फसल के रकबे की जानकारी अवश्य दर्ज करवाएं। दलाल ने कहा कि 15 अगस्त से पहले-पहले बैंकों द्वारा 1 लाख पशु किसान क्रैडिट कार्ड लाभपात्रों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Edited By

Manisha rana