चौटाला परिवार एक नहीं हुआ तो मायावती तोड़ देंगी गठबंधन: मेघराज

2/5/2019 6:30:09 PM

रोहतक(दीपक): हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन टूटने के कगार पर है, बसपा ने ऐसी शर्त सामने रख दी है, जो संभव नहीं है। जिसके संकेत हरियाणा पंजाब व चंडीगढ़ के बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी मेघराज ने आज रोहतक में बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार के टूटने से गठबंधन को नुकसान हुआ है। अगर यह परिवार इक्कठा नहीं होता है तो मायवती गठबंधन को लेकर बड़ा फैसला लेंगी, अब गेंद चौटाला परिवार के पाले में हैं।

मेघराज ने कहा कि जींद उप चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी उमेद सिंह रेढू की हार का कारण चौटाला परिवार का टूटना है। इस टूट से गठबंधन को काफी नुकसान हुआ है। जिसे लेकर पार्टी सुप्रीमो मायावती अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अगर चौटाला परिवार इक्कठा रहता है तो गठबंधन जारी रह सकता है। अब गेंद चौटाला परिवार के पाले में हैं। अगर परिवार इक्कठा नहीं होता है तो गठबंधन को लेकर मायावती बड़ा फैसला ले सकती है, ये अधिकार उनके पास है।
 

Shivam